भारतीय हलधर किसान यूनियन की सैकड़ों किसान व व्यापारियों ने सदस्यता ग्रहण की,भव्य स्वागत
बिल्सी।भारतीय हलधर किसान यूनियन के प्रादेशिक कार्यालय पर सैकड़ों किसान व व्यापारी भाइयों को कराई सदस्यता ग्रहण !!
भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश लड्ढा महेश्वरी नेअपने साथियों जिला अध्यक्ष राहुल सोलंकी जी एवं जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा संध्या मिश्रा जी एवं जिला अध्यक्ष युवा विवेक चौहान जी, जिला महासचिव उपेंद्र तोमर जी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान , अध्यक्ष सुबोध शर्मा जी, प्रदेश सचिव बिजनेस भाई फौजी जी , जिला महामंत्री मृगांक कुमार उर्फ टीटू जैन जी, जिला प्रवक्ता अजीत भाई गुर्जर, जिला सह संयोजक अनिल उपाध्याय जी, नगर अध्यक्ष अजय अरुण बंगाली जी, जिला प्रभारी शाहनवाज अल्वी जी, नगर सचिव पप्पू अल्वीजी, राष्ट्रीय सचिव अनूप जी, एवं तमाम साथी नवाब यादव धीरज उपाध्याय, नरेश, उमेश बार्ष्णेय मेंबर साहब, भाई सचिन असावा, चंद्रसेन महेश्वरी जी आदि साथियों के साथ सैकड़ो किसान भाई एवं व्यापारी भाइयों को भारतीय हलधर किसान यूनियन की सदस्यता दिलाई !!
अपने मीडिया के साथियों के साथ-साथ दूर दराज से आये सभी साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब प्रदेश में किसानों का उत्पीड़न और नाजायज दोहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा देश में कहीं भी किसानों की कोई भी समस्या है तो संगठन के माध्यम से बड़े से बड़े आंदोलन किए जाएंगेऔर किसानों को उनका हक दिलाया जाएगा शासन और प्रशासन किसानों की मांगों को अनदेखा नहीं कर सकता इस देश को किसान के बिना न भोजन मिल सकता है ना तरक्की
किसान की तरक्की होगी तभी देश को खुशहाल होगा
हमारा संगठन बहुत जल्द ही किसान आयोग के गठन के लिए प्रधानमंत्री से मिलेगा !!
उन्होंने प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया और भविष्य में भी सहयोग करने वाले व्यापारी भाइयों का हृदय से धन्यवाद दिया
राष्ट्रीय महासचिव अवधेश लड्डा ने कहा कि भारतीय हलधर किसान यूनियन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की नीतियों के बारे में भी विशेष चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी जी कहा कि मैं बदायूं में किसानों के लिए तत्पर कार्य कर रहा हूं।
किसानों की आवाज को बुलंद करना मेरी प्राथमिकता है।
और सरकार के द्वारा किसान योजनाओं को किसान तक पहचाने एवं किसानों की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर हूं।
युवा जिलाअध्यक्ष विवेक चौहान ने बताया कि किसानों गरीबों मजदूरों और नारी शक्ति के साथ यदि कोई अन्याय या शोषण होता है तो उसके न्याय के लिए हरसंभव स्थिति में लड़ाई लड़ने का काम करूंगा ।
तभी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या शुक्ला ने कहा कि आज के इस युग में अधिकार मांगने से नही छीनने से मिलते है
इसलिए नारी शक्ति को झांसी की रानी , रानी लक्ष्मीबाई बनना पड़ेगा और नारी जाति को घर से निकल कर भारतीय हलधर किसान यूनियन जैसे संघटनो के साथ कार्य करना होगा , तभी अपने अधिकारों को ले सकेंगे ।
मेरी नारी शक्ति से अपील है कि घर से निकल कर अपने अधिकारों को लेने का काम करे।
नारी शक्ति किसी से कम नही है ।जब तक भारतीय हलधर किसान यूनियन जैसे संगठन नारी शक्ति के साथ है ।
ऐसे तमाम किसान हित मुद्दों पर चर्चा हुई।
इस मौके पर बदायूं जनपद और प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के तमाम पदाधिकारीगणों के साथ-साथ कृष्ण गोपाल गुप्ता, अजीत कुमार वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय , संजीव कुमार यादव, बबलू, स्वराज, नेम सिंह शाक्य, ओमकार , मनवीर, नेम सिंह, विनीत वार्ष्णेय, संजीव शर्मा, प्रियेन्द्र, धीरेंद्र, शकील, रविंद्र, सुधांशु यादव, सुनील माहेश्वरी, राहुल , इब्ले हसन, मुनेंद्र, बबलू यादव, मोहित शर्मा, सत्यपाल सिंह, भुवनेश, अंजली दीक्षित, गीता पाठक, पुष्पा देवी, राहुल यादव आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।













































































