बरेली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की तहसील बरेली स्तर की मासिक पंचायत गन्ना समिति बरेली में राजपाल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पंचायत का संचालन राकेश कुमार ने किया। पंचायत में किसानों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला प्रवक्ता हाजी एम. इकबाल एडवोकेट ने कहा कि किसान अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन व प्रार्थना पत्र देते हैं, लेकिन वे संबंधित विभागों में भेजे जाने के बाद गुम हो जाते हैं। इससे समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता और किसान कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। उन्होंने मांग की कि प्रत्येक ज्ञापन का समयबद्ध निस्तारण कर आवेदक को लिखित सूचना दी जाए। तहसील अध्यक्ष काशिफ रजा ने फसल बीमा में घोटालों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बुंदेलखंड में करोड़ों का घोटाला सामने आया है। उन्होंने खेतों में खड़ी फसलों का मौके पर बीमा कराने और किसानों को पूरी क्षतिपूर्ति देने की मांग की। अध्यक्ष राजपाल यादव ने बीडीए पर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों पर दोहरी नीति अपनाई जा रही है, जिससे कृषि भूमि और हरियाली नष्ट हो रही है। वरिष्ठ नेगा राजा ने सड़क किनारे अतिक्रमण न हटने का मुद्दा उठाया। पंचायत के बाद किसान नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी एससीएम प्रथम गुलाब सिंह को सौंपा। ज्ञापन के दौरान नदीम हुसैन , राजा, राजपाल, महेंद्रपाल, नाजिम, राकेश , मोहम्मद शाहिद आदि मौजूद रहे।