आगरा। अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की बातों में उलझाकर एक तांत्रिक द्वारा परिवार से ठगी करने और नाबालिग के साथ अनुचित व्यवहार का मामला सामने आया है। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित फतेहपुरसीकरी का रहने वाला है और वर्तमान में शास्त्रीपुरम क्षेत्र में रह रहा है। उसने बताया कि उसके पिता का संपर्क संतोषी उर्फ भैरव बाबा से हुआ था। आरोप है कि तांत्रिक ने परिवार पर किसी अनहोनी का डर दिखाया और इलाज के बहाने जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित एक मंदिर बुलाया। 20 दिसंबर को पिता अपनी 17 वर्षीय बेटी, भतीजी और बेटे के साथ मंदिर पहुंचे। वहां तांत्रिक ने अपनी पत्नी और एक अन्य महिला को दाई बताते हुए विशेष पूजा की जरूरत बताई। इसी दौरान परिवार को डराकर दो दिन तक मंदिर में रोके रखा गया और पूजा के नाम पर उनसे तीन लाख रुपये ले लिए गए। बाद में परिवार को तांत्रिक की बातों पर शक हुआ तो उन्होंने डॉक्टर से जांच कराई, जिसमें सभी बातें गलत पाई गईं। इसके बाद जब परिवार ने रुपये वापस मांगे तो उन्हें धमकाया गया।एसीपी लोहामंडी गौरव कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर तांत्रिक, उसकी पत्नी, दाई बनी महिला और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई कर रही है।