गाजियाबाद । मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव इन्द्रगढ़ी में पड़ोसी विवाद को लेकर पिता-पुत्र पर महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन्द्रगढ़ी मसूरी निवासी मोहम्मद जावेद की पत्नी जीनत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 दिसंबर की रात करीब आठ बजे उनके पड़ोसी हरिशंकर पुत्र चरन सिंह, उसका बेटा प्रदीप उर्फ टिंकू और एक अन्य व्यक्ति उनके घर में घुस आए। आरोप है कि उन्होंने बच्चों द्वारा छत पर आग जलाने की बात कहते हुए विवाद शुरू कर दिया। महिला ने जब आरोप से इनकार किया तो तीनों ने उसके और उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला के शोर मचाने पर उसका पति और देवर मौके पर पहुंचे, जिनके साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि हरिशंकर ने रास्ते में पड़ी ईंट उठाकर महिला के सिर और चेहरे पर हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। आसपास के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। पीड़िता ने थाना मसूरी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस ने हरिशंकर, उसके बेटे प्रदीप उर्फ टिंकू और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।