बरेली। थाना भमोरा पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) यूनिट बरेली की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो अभियुक्तों को 3.5 किलो अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मकरंदपुर स्थित हनुमान मंदिर चौराहे के पास चंपतपुर जाने वाली सड़क से फैसल खान उर्फ अर्शी (40 वर्ष) निवासी नई सराय, थाना कोतवाली बदायूं तथा आलिम (23 वर्ष) निवासी नई सराय, थाना सिविल लाइंस बदायूं को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से फैसल के पास से 2 किलो और आलिम के पास से 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। साथ ही तीन मोबाइल फोन और 3650 रुपये नकद भी मिले। इस संबंध में थाना भमोरा पर मुकदमा संख्या 616/25 धारा 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्त फैसल ने बताया कि वह कबाड़ की दुकान चलाता है और उसने यह अफीम अपनी दुकान पर ही ‘ज्ञान’ नामक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदी थी, जिसे पंजाब की पार्टी को बेचने ले जा रहे थे। अभियुक्त आलिम ने भी इसी बात की पुष्टि की। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार फैसल के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई को थानाध्यक्ष सनी चौधरी, एएनटीएफ के उप निरीक्षक विकास यादव, उप निरीक्षक हीरेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल मुस्तफा की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है।