बरेली। न्यायाधीश अदिति शर्मा को माल्यार्थ फाउंडेशन तथा शुभम मेमोरियल साहित्यिक एवं सामाजिक जनकल्याण समिति द्वारा कर्नल पतंजलि प्रेरणा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि बरेली निवासी अदिति शर्मा को छत्तीसगढ़ में न्यायाधीश के रूप में चयनित किए जाने पर वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन द्वारा अपने पिता श्री की स्मृति में प्रदान किए जाने वाले पुरस्कारों की श्रृंखला में शाल ओढ़ा कर, माल्यार्पण कर सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रेरणा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर नगर के प्रख्यात कवि एवं कवयित्रियों निरुपमा अग्रवाल, सत्यवती सिंह सत्या, डॉ राजेश शर्मा, नीतू गोयल, कमलकांत, पूर्णिमा शर्मा, पूनम गंगवार, राम प्रकाश, रामकुमार, मनोज सक्सेना आदि द्वारा काव्य पाठ भी किया गयाl यह कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार निरुपमा अग्रवाल के प्रभात नगर स्थित निवास स्थान के हिंदी कक्ष में आयोजित किया गया थाl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील दत्त शर्मा एवं डॉ राकेश यदुवंशी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रामधनी सिंह निर्मल द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रख्यात कवि कवियत्री एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर एवं सफल संचालन प्रख्यात कवि गजल राज द्वारा किया ।