उझानी।पशुप्रेमी श्याम अग्रवाल ने कछला रोड पर खुले में बिना लाइसेंस मछली बेचने की शिकायत पूर्व सांसद मेनका गांधी से ट्यूट के माध्यम से कर दी। श्री मती गांधी के रिट्यूट पर नगर पालिका कर्मचारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस फोर्स की मदद से मछली बाजार को आज शाम 5 बजे तक हटाने का अल्टिमेटम दे दिया, इससे काफी देर अफ़रा-तफ़री का माहौल रहा। आज दोपहर अचानक नगरपालिका के सफाई व खाद्य निरीक्षक हरीश कुमार त्यागी व लिपिक राजकुमार गुप्ता दल-बल के साथ कछला रोड पर लगे मछली बाजार जा पहुंचे। उन्होंने वहां सडक पर खुलेआम मछली बेच रहे लोगों से दुकानें हटाने की कहा, पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी ने किसी का नुक़सान ना हो इसलिए आज शाम 5 बजे तक मछली बाजार हटाने के साथ ही फिर ना लगाने की चेतावनी भी दी। इससे वहां काफी देर अफ़रा-तफ़री का माहौल रहा!