बदायूँ । शराब के नशे में खुद को आग लगाने वाले 23 वर्षीय विनोद की इलाज के दौरान मौत हो गई है। यह घटना 14 नवंबर को कादरचौक थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कादरचौक थाना क्षेत्र के बमनौसी गांव निवासी विनोद पुत्र नेम सिंह शराब पीने और जुआ खेलने का आदी था। 14 नवंबर को वह शराब पीकर घर आया और नशे की हालत में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आग लगने से विनोद बुरी तरह झुलस गया था। परिजनों ने उसे तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। आज सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने विनोद की मौत की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।