पुलिस ने दो शातिर चोर किए गिरफ्तार, तीन मामलों का चोरी का माल बरामद
बरेली। थाना शीशगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन अलग–अलग चोरी की घटनाओं से जुड़ा सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से गैस सिलेंडर, स्मार्ट टीवी, इनवर्टर बैटरी, स्टील के बर्तन तथा ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया तेल बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार 29 दिसंबर को थाना शीशगढ़ पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक चोरी का सामान एक हरे रंग के ऑटो में भरकर शीशगढ़ से बहेड़ी की ओर बेचने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर कुल्ली नदी पुल के पास चेकिंग शुरू की गई। कुछ ही देर में एक हरा ऑटो आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर चालक भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम मुशीर अहमद पुत्र सगीर अहमद, निवासी मोहल्ला बिलासपुर बस अड्डा, थाना शीशगढ़ तथा मुकीम अहमद पुत्र वकील अहमद, निवासी मोहल्ला तिगड़ी, थाना शीशगढ़ बताया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने ग्राम गिरधरपुर के सरकारी स्कूल से चोरी किया गया गैस सिलेंडर व स्टील के बर्तन, ग्राम पदमी के पंचायत घर से चोरी किया गया इनवर्टर व सिलेंडर तथा कस्बा शीशगढ़ में रजा मस्जिद के पास ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया करीब 135 लीटर तेल बरामद किया। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त हरा ऑटो (UK06TA5526) भी जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में भी चोरी व आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में जेल जा चुके हैं। आरोपी रात के समय ऑटो से घूमकर बंद मकानों व सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाते थे।
आरोपियों के खिलाफ थाना शीशगढ़ में दर्ज मुकदमों के तहत विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, अमरजीत सिंह, दुष्यंत कुमार, हेड कांस्टेबल हारून मलिक तथा कांस्टेबल हेमंत कुमार व अमित कुमार शामिल रहे।













































































