बरेली। उत्तरायणी जन कल्याण समिति बरेली के संगठन मंत्री सी बी तिवारी के नेतृत्व मैं आगामी उत्तरायणी मेला जो कि 13 ,14 ,15 जनवरी को बरेली क्लब मैदान में आयोजित होने जा रहा है मेले के तैयारियां को अंतिम रूप देने के तहत ताबड़तोड़ क्षेत्रीय सचिवो के साथ तीन बैठके की पहली बैठक कैंट में रामू चंद पदम् रावत तन्नू बोरा मदन बिष्ट अमित सती ओर दूसरी बैठक पीलीभीत बाई पास क्षेत्र में आशियाना कालोनी में भुवन कापड़ी द्वारा क्षेत्रीय सचिव भरतोल जीत सिंह बोहरा राधा बल्लभ पांडेय ओर कालोनी के निवासी समलित रहे। इसी क्रम में शाम को लाल फाटक क्षेत्र के सचिव कैलाश उपाध्याय के नेतृत्व में दामोदर फुलेरा कैप्टन शेर सिंह बिष्ट ब्रेजेश मिश्रा बसन्त लेखक जीवन मेहरा ललित मोहन पुनेठा ओर भोपाल सिंह बजेठा आदि शामिल रहे।सभी जगह चर्चा यही रही कि मेले को सफल बनाने के लिए सभी की जन भागीदारी आवश्यक है। ओर मेले को कैसे ओर भी शानदार दिव्य भव्य बनाया जाय। पूरे जनमानस में मेले के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। 4 जनवरी को भूमि पूजन के साथ ही मेले की विदिवत शुरुआत हो जाएगी। समस्त पदाधिकारी भी अपने अपने कार्य को अंतिम रूप देने में रात दिन मेहनत कर रहे है।