बरेली। नववर्ष के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया रात उप निरीक्षक कुशलपाल सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त व चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध असलहे के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने ककरईया कब्रिस्तान के पास घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शानू पुत्र तौफीक, निवासी जोगीनवादा (थाना बारादरी), वर्तमान निवासी बाकरगंज खड्ड थाना किला के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में शानू ने बताया कि वह नशे का आदी है और चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। वह लोगों को डराने के लिए तमंचा साथ रखता था। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, आबकारी और आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय, उप निरीक्षक कुशलपाल सिंह व कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल रहे। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।