बरेली। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी और आरएसी ट्रस्ट ने ग़ाज़ा के मज़लूमों को बरेली शरीफ़ से एक बार फिर मदद भेजने का इंतज़ाम किया है। इस बार ग़ाज़ा में शदीद ठंड से जूझते लोगों को कम्बल बाँटने का इंतज़ाम किया गया है। मिस्र की अल-अज़हर यूनिवर्सिटी में दरगाह आला हज़रत से अक़ीदत रखने वाले कई नौजवान तालीम हासिल कर रहे हैं। नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने इन्हीं तलबा के ज़रिए कम्बल तक़सीम करने का इंतज़ाम करवाया है। अदनान मियाँ ने कहा कि जहाँ कहीं भी मदद की ज़रूरत होगी, वहाँ आरएसी अपनी कोशिशें जारी रखेगी। नबीरा-ए-आला हज़रत ने पूरी दुनिया और ख़ासतौर पर देश, प्रदेश और बरेली में अमनो-अमान की ख़ास दुआ फ़रमाई।