बरेली। फ्री कोचिंग के जरिए प्रशिक्षण लेकर 18 युवाओं ने भारतीय सेना में भर्ती होकर जिले का नाम रोशन किया है। आर्मी ट्रेनिंग पूरी कर फौजी बने इन खिलाड़ियों ने अपने अंतरराष्ट्रीय एनआईएस कोच अजय कश्यप को मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर और सेल्यूट देकर सम्मानित किया तथा उनका आशीर्वाद लिया। चयनित खिलाड़ियों में रोहित सक्सेना (जीडी), कुशल यादव (जीडी), अनीश (क्लार्क), गुज्जर (क्लार्क), सतिहस (जीडी), बसीम खान (क्लार्क), अनुज सक्सेना (टीडीएन), नदीम हयमद (टीडीएन), अंकित (जीडी), सुरभ (जीडी), कलीम (एसकेटी), हयमाद (एनए), असपाख (टीडीएन), अमन (क्लार्क), जिला जीत (जीडी), नदीम (जीडी), अमन (क्लार्क) और रमेश (जीडी) शामिल हैं। अजय कश्यप पिछले कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र और जरूरतमंद बच्चों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में करीब 80 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें से 18 युवाओं का सेना में चयन होना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। खास बात यह है कि इनमें कई खिलाड़ी बेहद कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से हैं। फौजी बनकर लौटे सभी खिलाड़ियों ने अपने कोच को सफलता का श्रेय देते हुए भावुक होकर सम्मानित किया।