मेरा पेज़ मेंरे नाम रणनीति से जीतेंगे 27 का रण :- वीरपाल सिंह यादव
बरेली । महानगर समाजवादी पार्टी के एसआईआर प्रक्रिया में जुटे कैंट विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल एजेंटों ( बीएलए ) का आज आईएमए हॉल में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी द्वारा जनपद बरेली एवं पीलीभीत के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव, पूर्व राज्य सभा सांसद वीरपाल सिंह यादव की मौजूदगी ने कार्यकर्ताओं क़ो बूस्ट अप किया वहीं कार्यक्रम का संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में जहाँ बूथ लेवल ऐजेटों क़ो एसआईआर प्रकिया की बारीकी से जानकारी दी गई वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सभी क़ो शाल पहना कर स्वागत भी किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि वीरपाल सिंह ने कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए कहा बूथ लेवल एजेंट कोई पद नहीं है बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है और जिम्मेदारी बहुत जिम्मेदार व्यक्ति क़ो ही दी जाती है आप लोग वह कड़ी हो जिसके कंधो पर पार्टी क़ो बूथ पर मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी रहेगी, हम लोग अगर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार लाना चाहते है तो आपको बहुत मजबूती के साथ बूथ पर डटना होगा आपका सामना भाजपा जैसे बड़ी षड्यंत्र कारी पार्टी से होना है यह लोग जनता क़ो धर्म की घुट्टी पिलाकर ठगने का काम किये हुए हैं।
इनसे पार पाने के हमें “मेरा पेज़ मेंरे नाम ” रणनीति पर काम करना होगा, हमें इनके पन्ना सिस्टम क़ो फेल करने के लिए अपने अपने बूथ के एक पेज़ की जिम्मेदारी लेकर बूथ जीतने के लिए काम करना होगा।
उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा हम सुबह घर से निकलते हैं और शाम क़ो ज़ब वापस आते हैं तो दिन भर में हज़ारों लोगो से राम – राम जय राम जी की करते हैं और इस तरह से दिन में हजारों बार राम का नाम निकलता हैं एक यह लोग हैं जो राम के नाम पर झूठी राजनीति करते हैं इनकी सुबह गुड मार्निग से शुरू होती हैं और गुड नाईट पर रात, ये नकली हिंदू हैं।
इसी कड़ी में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा संविधान क़ो बचाने के लिए, रोजगार के लिए, प्रेम और सद्भाव के लिए हमें सपा की सरकार लाना है तो मज़बूती से बूथ पर अपने वोटों क़ो बचाने के लिए डटना होगा।
उन्होंने कहा आप लोग हमारे संगठन की रीड की हड्डी हो, आप मज़बूत होंगे तो बूथ पर हम सही प्रकार से प्रबंधन कर सकेंगे और सरकार बनाकर जनता के हित साध सकेंगे।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी रहें राजेश अग्रवाल, इंजिनियर अनीस अहमद, संजीव सक्सेना, डॉक्टर अनीस बेग, समर्थ मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, पार्षद गौरव सक्सेना ने भी कार्यक्रम क़ो प्रमुख रूप से सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में महासचिव पंडित दीपक शर्मा, जोन प्रभारी राजेश मौर्या, जोन प्रभारी दिनेश यादव, जोन प्रभारी समयुन खान, जोन प्रभारी राम प्रकाश यादव, जोन प्रभारी मो. वसीम एड., पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना, कैंट विधानसभा अध्यक्ष हरिओम प्रजापति, पार्षद मो. आरिफ कुरैशी, शेर सिंह गंगवार, पार्षद सनी मिर्जा, पार्षद मो. शाकिर, अनुज गंगवार, नाजिम कुरैशी, मेराज़ अंसारी, सचिन आंनद, अविनाश मिश्रा, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरताज गजल अंसारी, महिला सभा की महासचिव एडवोकेट हुरिया रहमान, अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान, एस. सी. एस. टी प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष सुनील सागर, सय्यद फरहान, पूर्व पार्षद मुशर्रफ अंसारी, अकलीम बेग, अमित गिहार, मोहित यादव, अनुज आनंद वाल्मीकि, बृजेश यादव, ताज खान, धीरज यादव हैप्पी, सुनील यादव, मोहनिश अंसारी, मुकेश मिश्रा, इश्तियाक सकलेनी, नीरज सैनी, रोहित राजपूत, महिंद्रा विक्रम, कुलदीप राणा, आफताब आलम, महेश यादव, दीपक वाल्मीकि, ऋषि यादव, दिलीप वर्मा, नवीन कश्यप, हिमांशु राज सोनकर, रेहान अंसारी, अकरम खान, शबाना आज, मैना बी, शहनाज़, कमर खान, इसराफिल खान, रणवीर सिंह जाटव, मौलाना अनीस, हाज़ी शकील, सुनील मिश्रा, हरिओम शर्मा, समोद उपाध्याय, देव आनंद शर्मा, अनुज प्रताप सिंह, आशू खान, डॉक्टर चाँद, नरेश विश्वकर्मा, रविन्द्र टंडन आदि प्रमुख नेता गण प्रशिक्षण शिविर में प्रमुखता से मौजूद रहें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरपाल सिंह यादव व महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी का बडी पुष्प माला पहना कर व पगड़ी एवं शाल पहना कर पार्टी नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।













































































