मेरठ। सरधना नगर में 17 वर्षीय फहीम को गोली मारकर घायल करने के मामले में नाबालिग आरोपी का तमंचे से फायरिंग करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला फिर चर्चा में आ गया है। मोहल्ला घोसियान निवासी फहीम शुक्रवार दोपहर बायीं हथेली में गोली लगने से घायल हुआ था, जिसमें एक नाबालिग पर फायरिंग का आरोप लगाया गया था और पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर मेडिकल कराया था। शनिवार को तमंचे के साथ आरोपी का वीडियो सामने आने के बावजूद न तो हथियार बरामद हो सका और न ही आरोपी पकड़ा जा सका, जिससे परिजनों में आक्रोश है और उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। सीओ आशुतोष कुमार के अनुसार चौकी प्रभारी की तहरीर पर नाबालिग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। बताया गया है कि रील पर लाइक्स और शेयर पाने के लिए दोस्तों के साथ वीडियो बनाते समय पहले हवाई फायर करने की योजना थी, लेकिन अचानक आरोपी ने अपने ही दोस्त पर गोली चला दी, जिससे युवाओं में रील बनाने के बढ़ते पागलपन की खतरनाक तस्वीर सामने आई है।