आगरा। मंटोला क्षेत्र का एक युवक शुक्रवार रात अपनी पत्नी का दूसरा निकाह रुकवाने की गुहार लगाते हुए पूरी रात भटकता रहा, लेकिन पुलिस जब उसके साथ मैरिज होम पहुंची तब तक रुखसती हो चुकी थी। मंटोला मैदान निवासी काशिफ खान का आरोप है कि उसने अप्रैल 2024 में क्षेत्र की एक युवती से निकाह किया था और शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराया था, इसके बावजूद पत्नी के परिजन उसे जबरन अपने पास रखे हुए थे और झूठा तलाक दिखाकर दूसरा निकाह करा रहे थे। काशिफ के अनुसार उसने 24 दिसंबर को हाईकोर्ट से शादी को मान्य रखने का स्टे भी लिया था। फतेहाबाद रोड स्थित मैरिज होम में 26 दिसंबर को कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर उसने मंटोला पुलिस से मदद मांगी, एक्स पर वीडियो पोस्ट किया और 112 नंबर सहित अधिकारियों के सीयूजी नंबरों पर कॉल किए, लेकिन समय पर मदद नहीं मिली। पीआरवी उसे ताजगंज थाना क्षेत्र की बसई चौकी ले गई और देर रात पुलिस मैरिज होम पहुंची, तब तक कार्यक्रम समाप्त हो चुका था। युवक अवसाद में मोबाइल बंद कर बैठा है। ताजगंज थाना प्रभारी का कहना है कि युवक ने देर रात शिकायत की थी, उसके पास दस्तावेजों की प्रतियां नहीं थीं, केवल फोटो थे, इसके बावजूद पुलिस मौके पर गई जहां पता चला कि निकाह 24 दिसंबर को हो चुका था और शुक्रवार को केवल रुखसती की रस्म थी, जो पहले ही संपन्न हो चुकी थी।