बरेली । शीतलहर और कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है और पिछले तीन दिनों से धूप नहीं निकलने के कारण गलन बढ़ गई है। रविवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों की कंपकंपी छूटती रही और शहर में जगह-जगह लोग अलाव तापते नजर आए। सर्दी के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच महज चार डिग्री का अंतर रह गया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और अगले तीन दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं जताई है। भीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने आठवीं तक के सभी स्कूलों में 29 और 30 दिसंबर को अवकाश घोषित किया है। बीएसए डॉ. विनीता के अनुसार परिषदीय, सहायता प्राप्त और सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए छुट्टी रहेगी, जबकि शिक्षक सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर यू-डायस, अपार आईडी सहित अन्य प्रशासनिक कार्य करेंगे। इसके बाद 31 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा और स्कूल 16 जनवरी 2026 को खुलेंगे, आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।