लखनऊ। राजनीतिक गलियारों और प्रशासनिक हलकों में आज तीन किस्से सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे, जो चाहे जितना दबाने की कोशिश की जाए, आखिर सामने आ ही जाते हैं। आज की कानाफूसी में नए राजघराने के दूसरे सदस्य के राजनीति में कदम रखने की तैयारी, एक नेताजी की ‘गणेश परिक्रमा’ और आसमान देखकर बदले जज्बात वाले माननीय की खूब चर्चा रही। भगवा दल के मुखिया ने भले ही संगठन में बदलाव के संकेत नहीं दिए हों, लेकिन एक नेताजी ने अभी से सक्रियता बढ़ा दी है और मुखिया के मुख्यालय में उनके आगे-पीछे कमांडो की तरह लगे रहते हैं। कार्यकर्ताओं को उनसे दूर रखने की कोशिश इस डर से की जा रही है कि कहीं संगठन में उनका मौजूदा दायित्व न बदल जाए, क्योंकि पिछली बार वे एमएलसी बनते-बनते रह गए थे। उधर शहर के एक कार्यक्रम में महापुरुषों और पूर्व पीएम की तारीफों के पुल बांधने वाले एक माननीय, आसमान में उड़नखटोले को देखते ही हाईकमान के कसीदे पढ़ने लगे और पड़ोसी मुल्कों पर भी हमला कर दिया, जिससे कार्यकर्ता हैरान रह गए। वहीं स्वतंत्र भारत के नए राजघराने के दूसरे सदस्य को राजनीति में स्थापित करने की तैयारी भी चर्चा में है, जिसके लिए पूर्वांचल के एक सजातीय माननीय माफिया अपनी सीट छोड़ सकते हैं, ताकि जनता के संभावित गुस्से से बचते हुए अपनी साख भी बचा सकें और खुद जिले की उस सीट से चुनाव लड़ें, जिसके रेलवे स्टेशन का नाम बदला जा चुका है।