मुरादाबाद। मंडल में सर्दी का सितम फिलहाल थमने वाला नहीं है और अगले तीन दिनों तक लोगों को कड़ाके की ठंड व घने कोहरे से जूझना पड़ेगा। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जबकि मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और रविवार सुबह भी मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा व संभल में घना कोहरा छाया रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान 16.8 और न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 24 घंटे में तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट आई। वातावरण में सुबह 88 और शाम को 72 प्रतिशत नमी रही तथा हवा की गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। ठंड से बचाव के लिए प्रशासन ने जिले में 319 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है, जिनमें 161 शहर क्षेत्र में हैं, साथ ही सभी गोशालाओं में भी अलाव जलाए जा रहे हैं। जिले में कुल 19 रैन बसेरे संचालित हैं। कड़ाके की ठंड के चलते जिला अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ गए हैं और ओपीडी में रोजाना करीब 1600 मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें 300 से 350 वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं। चिकित्सकों के अनुसार ठंड, कोहरा और प्रदूषण के कारण सांस की समस्या, आंखों में खुजली, सूखापन और सीने में दर्द की शिकायत बढ़ रही है, विशेषकर युवाओं में। डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने, धूप निकलने पर ही टहलने और हीटर-ब्लोअर के अत्यधिक इस्तेमाल से बचने की सलाह दी है।