बरेली। थाना शाही पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक तस्कर को 152 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। थाना शाही प्रभारी राजेश कुमार बैसला के नेतृत्व में पुलिस टीम 27 दिसंबर को क्षेत्र में गश्त व चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम सुल्तानपुर स्थित हिन्दु ढाबा के पास से यूगल किशोर पुत्र मोहन लाल, निवासी ग्राम सुल्तानपुर, थाना शाही, उम्र लगभग 40 वर्ष को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 152 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुई। इस संबंध में थाना शाही पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने जीवन-यापन के लिए बाहर से चरस लाकर बेचने का काम करता था। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजेश कुमार बैसला, उपनिरीक्षक मुनेन्द्र पाल सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार तथा कांस्टेबल सौरभ कुमार शामिल रहे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अभियुक्त को चरस कहां से सप्लाई होती थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं ।