इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती शादी का वादा कर रिश्ता तोड़ने और दहेज मांगने से आहत युवती ने की आत्मघाती कोशिश
बरेली। बरेली में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती एक युवती के लिए जानलेवा साबित होते-होते बची। शादी का वादा कर लंबे समय तक दोस्ती साथ घुमाने के बाद युवक द्वारा रिश्ता तोड़ने, दहेज की मांग करने और फोन पर धमकाने से आहत होकर युवती ने चूहे मारने की दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बड़ी बिहार का रहने वाले एक युवक से इंस्ट्राग्राम द्वारा दोस्ती हुई थी। युवक की बरेली कोतवाली क्षेत्र के कुतुबखाने में कॉस्मेटिक की दुकान बताई जा रही है। ऑनलाइन बातचीत के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गए। आरोप है कि युवक युवती को अपनी मोटरसाइकिल से शहर में घुमाता था और शादी करने का भरोसा देता रहा।
बताया गया कि बकरीद के मौके पर दोनों परिवारों की रजामंदी भी हो गई थी और शादी का रिश्ता भी हो गया बातचीत आगे बढ़ रही थी। इसी बीच करीब 15 दिन पहले युवक ने अचानक रिश्ता तोड़ दिया। आरोप है कि युवक ने कार की मांग रखी और यह कहकर शादी से इनकार कर दिया कि युवती मोटी है और वह उससे शादी नहीं करेगा युवती के परिजनों का कहना है कि इसके बाद युवक ने फोन पर गाली-गलौज की और धमकी भी दी।
लगातार मानसिक दबाव और अपमान से आहत होकर युवती ने गुस्से और तनाव में आकर चूहे मारने की दवा खा ली। दवा खाने के कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों को जानकारी होने पर उसे तत्काल बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि उसे अभी निगरानी में रखा गया है।
मामले की जानकारी मिलने पर परिजन कानूनी कार्रवाई की तैयारी में हैं थाना में तहरीर दे दी है। उनका कहना है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का शोषण किया और बाद में दहेज की मांग कर रिश्ता तोड़ दिया, जिससे उनकी बेटी गंभीर मानसिक आघात में चली गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल गई है मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।













































































