बदायूं। रामप्रकाश सोहन देवी इंटर कालेज खिरिया बाकरपुर में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। स्काउट वर्ग में सरदार भगत सिंह और गाइड वर्ग में भारत माता कंपनी आल ओवर चैंपियन रही। मुख्य अतिथि प्रबंधक अजनेश यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी अद्भुत क्षमताओं को राष्ट्रहित में लगाएं, सृजन का कार्य कर लक्ष्य को पाएं। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि चिंतन, चरित्र और आचरण पवित्र हो, तो व्यक्ति और राष्ट्र का मस्तक सबसे ऊंचा होगा। श्रेष्ठ संस्कारों से युवा हर कार्य को संभव कर दिखाने की श्रेष्ठ सामर्थ्य रखता है। स्काउट वर्ग में सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद टोली प्रथम, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, श्री राम और छत्रपति शिवाजी टोली संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही।गाइड वर्ग में भारत माता कंपनी और मां सरस्वती कंपनी प्रथम, मां दुर्गा, रानी लक्ष्मी बाई कंपनी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहीं। शिक्षक मुख्य अतिथि अजनेश यादव, प्रधानाचार्या मनीषा, वरिष्ट शिक्षिका ममता, मीना, शिक्षक गंगा सिंह, बबलेश यादव, राहुल यादव, रिंकू सिंह, राहुल कुमार, अजीत यादव ने विजेता टोलियों के बच्चों को गोल्ड मेडल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्काउट शिक्षक कल्लू सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राहुल यादव, वारिस सलमानी, रिंकू सिंह, नेहा, रूबी, मीना, सरियल, गुंजन, सरिता, पिंकी आदि मौजूद रहे।