बरेली। लक्ष्मी देवी पत्नी प्रकाश वर्मा ने घरेलू प्रताड़ना से परेशान होकर टॉयलेट साफ करने वाला तेजाब पी लिया। गंभीर हालत में पहले उन्हें पीलीभीत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत को देखते हुए बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया फिलहाल इलाज के दौरान लक्ष्मी देवी की हालत में सुधार बताया जा रहा है। महिला का एक माह का मासूम बच्चा भी है। पीलीभीत जनपद के ग्राम सजनिया की रहने वाली महिला लक्ष्मी देवी की शादी लगभग दो वर्ष पहले प्रकाश वर्मा से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि प्रकाश वर्मा ने शादी से पहले ही किसी अन्य लड़की से कोर्ट मैरिज कर रखी थी और वह अक्सर उसी लड़की के पास चला जाता था। इस बात को लेकर घर में आए दिन झगड़े होते रहते थे। लक्ष्मी देवी का आरोप है कि उसका पति न केवल उसे मायके वालों से बात करने से रोकता था, बल्कि बात करने पर गाली-गलौज और मारपीट भी करता था। बताया गया कि घटना वाले दिन लक्ष्मी देवी के मायके से फोन आया फोन पर बातचीत कर रही थी। इसी बात पर प्रकाश वर्मा ने उसे गालियां दीं और मारपीट की। लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से आहत होकर लक्ष्मी देवी ने गुस्से और तनाव में आकर घर में रखा टॉयलेट साफ करने वाला तेजाब पी लिया। तेजाब पीते ही उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे पीलीभीत जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार तेजाब पीने से महिला के मुंह और आंतरिक अंगों पर असर पड़ सकता है डॉक्टर ने महिला को बरेली जिला अस्पताल को रेफर पर दिया महिला का इलाज बरेली जिला अस्पताल में चल रहा है अब हालत में सुधार है