बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने बरेली शहर में दंगा फैलाने की साजिश रचने और पुलिस पर फायरिंग, ईंट-पत्थर व एसिड बोतलों से हमला करने के मामले में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह घटना दिनांक 26 सितंबर की है, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रशासन की अनुमति के बिना इस्लामिया इंटर कॉलेज में जुटने का प्रयास करते हुए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। पुलिस के अनुसार, दुर्गा पूजा, दशहरा, शहदाना उर्स व सकलैनी उर्स तथा धारा 163 बीएनएसएस लागू होने के कारण उक्त कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बावजूद कुछ लोग जुलूस के रूप में आपत्तिजनक नारे लगाते हुए हथियारों से लैस होकर आगे बढ़े और रोकने पर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस मामले में थाना बारादरी पर दो मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें बड़ी संख्या में नामजद और अज्ञात आरोपी शामिल थे। इसी क्रम में पुलिस ने वांछित अभियुक्त यूनुस पुत्र अकरम उर्फ मुन्ना निवासी चक महमूद, थाना बारादरी को दिनांक 27 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार मिश्र और कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि अन्य वांछित आरोपियों की तलाश भी जारी है।