बरेली। थाना कोतवाली पुलिस ने कार एजेंसी का फर्जी सेल्स एजेंट बनकर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर फर्जी व कूटरचित रसीद बनाकर 14 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है। पीड़ित सुरजीत सिंह निवासी जनपद मोगा (पंजाब) की तहरीर पर थाना कोतवाली में दिनांक 10 मार्च 2024 मनप्रीत उर्फ मुन्ना, राजवीर कौर व एक अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस टीम ने दिनांक 27 दिसंबर को सुरेश शर्मा नगर चौराहे से अभियुक्ता राजवीर कौर पत्नी सुरेन्द्र सिंह निवासी पंजाबी कॉलोनी, आज़ाद नगर, किच्छा (उत्तराखण्ड) व अभियुक्त रंजीत सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी हरसिंहपुर, थाना पूरनपुर, पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी फरार होने की फिराक में खड़े थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे नई कार अधिक डिस्काउंट और तत्काल डिलीवरी का लालच देकर लोगों से पैसे लेते थे और फर्जी दस्तावेज व रसीदें थमा कर स्थान बदल लेते थे ताकि पकड़े न जाएं। इनके खिलाफ पूर्व में भी कई ठगी के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजीव कुमार शर्मा, कांस्टेबल अश्वनी कुमार व महिला कांस्टेबल बेबी यादव शामिल रहीं।