बरेली। एन.ई. रेलवे मजदूर यूनियन का 65वां वार्षिक अधिवेशन दिनांक 28 दिसंबर (रविवार) को मैत्री सामुदायिक केन्द्र, बरेली में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर इज्जतनगर मंडल के कर्मठ कॉमरेड कर्मचारियों द्वारा तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार सुबह 10:00 बजे से होगा। एन.ई. रेलवे के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री बसन्त चतुर्वेदी ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन एवं नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन के शिवगोपाल मिश्रा प्रातः 10:30 बजे पहुंचकर अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर देशभर के केन्द्रीय कर्मचारियों से जुड़ी ज्वलंत व लंबित मांगों जैसे आठवां वेतन आयोग, पुरानी पेंशन योजना की बहाली सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में इज्जतनगर मंडल के अलावा वर्कशॉप इज्जतनगर, लखनऊ, बनारस, गोरखपुर सहित अन्य मंडलों से सैकड़ों कर्मचारी और प्रतिनिधि भाग लेंगे। अधिवेशन की तैयारियों में मंडल के अनेक कर्मठ कॉमरेड सक्रिय रूप से जुटे हैं, जिनमें प्रमुख रूप से सुरेन्द्र सिंह मलिक, रोहित सिंह, राकेश कुमार, मो. यूनुस, जितेन्द्र कुमार, दीपक कुमार जौहरी, कुलदीप, आराम सिंह, हरपाल सिंह यादव, विप्रेन्द्र ठाकुर, संजय त्यागी, एस.एस. चौहान, बृजभूषण, विनीत कुमार (माकू), रामनाथ और रविशंकर राव शामिल रहे।