यूपीसी स्कूल में क्रिसमस थीम पर भव्य पीटीएम हुई, बच्चों के लिए नई सुविधाओं की सौगात मिली
बदायूँ। उर्वशी पैराडाइज़ कॉन्वेंट स्कूल (UPC School) में क्रिसमस थीम पर आधारित एक विशेष एवं रंगारंग पैरेंट–टीचर मीटिंग (PTM) का सफल आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर को क्रिसमस के आकर्षक सजावटी तत्वों, खूबसूरत क्रिसमस ट्री, रोशनी और रंग-बिरंगे कोनों से सुसज्जित किया गया, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव और खुशी का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर किंडरगार्टन के बच्चों के लिए एक नया आधुनिक प्ले एरिया भी विधिवत रूप से शुरू किया गया। इस प्ले एरिया में बच्चों की उम्र और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झूले, स्लाइड, खेल उपकरण एवं एक्टिविटी कॉर्नर विकसित किए गए हैं, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम के दौरान तृतीय टर्म (III Term) परीक्षा परिणाम भी घोषित किए गए। अभिभावकों ने शिक्षकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहार और विकास से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सराहना भी दी गई। विद्यालय में नई लाइब्रेरी की शुरुआत भी इस अवसर पर की गई, जिसमें बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक, नैतिक और रोचक पुस्तकों का समृद्ध संग्रह उपलब्ध कराया गया है। यह लाइब्रेरी बच्चों में पढ़ने की रुचि विकसित करने और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देगी। क्रिसमस उत्सव को और भी खास बनाने के लिए प्ले स्टॉल्स, गतिविधि काउंटर और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जहाँ बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों के चेहरे पर खुशी तब और बढ़ गई जब उन्होंने सांता क्लॉज़ से मुलाकात की, उपहार पाए और उनके साथ यादगार पल बिताए। कार्यक्रम में क्रिसमस ट्री मेकिंग एक्टिविटी भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए सुंदर क्रिसमस ट्री तैयार किए। संगीत, हँसी और उल्लास के बीच यह कार्यक्रम बच्चों और अभिभावकों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि UPC स्कूल शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। यह क्रिसमस थीम पीटीएम न केवल एक शैक्षणिक संवाद का माध्यम बनी, बल्कि बच्चों के लिए सीख और आनंद का सुंदर संगम भी साबित हुई।













































































