बरेली। थाना सीबीगंज पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर रोड नंबर-4 के पास से गिरफ्तार किया। थाना सीबीगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 568/25 के अनुसार, 19 दिसंबर को पीड़िता की बहन ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी नाबालिग बहन को विशाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी बादशाहनगर तथा अवधेश यादव पुत्र रुम सिंह निवासी खलीलपुर रोड, नई बस्ती, थाना सीबीगंज द्वारा फतेहगंज पश्चिमी में झांकी में काम दिलाने के बहाने बुलाकर ले जाया गया, जहां उसके साथ छेड़छाड़ की गई। पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं में संशोधन किया गया। पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों विशाल और अवधेश यादव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया , जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, उप निरीक्षक सोमपाल सिंह, कांस्टेबल शांति स्वरूप, जसवीर भाटी एवं अनुज कुमार शामिल रहे।