बरेली । एआईबीआरएफ बरेली यूनिट ने पंजाब बैंक सर्कल कार्यालय प्रदर्शन कर पेंशन अपडेशन आरबीआई फॉर्मूला से, 2012के बाद मैं रिटायर को विशेष भत्ता पर सेवानिव्रत लाभ पेंशन, ग्रेच्युटी और आईबीए स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र विकसित की मांग के लिए जोरदार प्रदर्शन कर मंडल प्रमुख ज्ञापन दिवागोपाल कृष्ण वर्मा (AIBRF CC member ,& District Secretary ), संजीव मेहरोत्रा (संयुक्त सचिव) ,अनिल मेहरोत्रा,ए पी गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, डी एन पाराशरी, दीपक राज शर्मा, जी डी अग्रवाल, महेश कुमार यादव, एसबी सिंह, जगन्नाथ , अनिल अग्रवाल, विनय सक्सैना,राकेश सक्सेना, राकेश वार्ष्णेय, रामजी त्रिपाठी, आर के सक्सेना,वी के कोहल आलोक कुलश्रेष्ठ राम कृष्ण शर्मा बेसिक पेंशन में महंगाई राहत का समयोजन कर 10% की वृद्धि कर पेंशन अपडेट कर बैंक सेवानिवृत्त लोगों को भी सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर राहत दी जाए l