बहेड़ी। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज, बहेड़ी में जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद मिथलेश कठेरिया मुख्य अतिथि रहे। बड़ी संख्या में सिख समुदाय व आमजन की सहभागिता रही। सांसद कठेरिया ने कहा कि 26 दिसंबर को मनाया जाने वाला वीर बाल दिवस साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत की स्मृति है। बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान को सनातन संस्कृति की रक्षा का प्रतीक बताया। जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह व जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने साहिबजादों को नमन किया। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे