बरेली।।संस्कृत भारती के तत्वावधान में जनपद स्तरीय एक दिवसीय भाषा प्रवेश वर्ग का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर संघ चालक राजीव गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में तपेश्वरनाथ भाग के कार्यवाह पंकज सक्सेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्कृत भारती व्रज प्रान्त के मंत्री डॉ० धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल रहे, जिन्होंने संस्कृत भाषा के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख आचार्य सतीश शर्मा एवं डॉ० ऋषभ भारद्वाज द्वारा किया गया। वर्ग में आचार्य सतीश शर्मा, भाग्यवती एवं प्रियांगु मिश्र ने शिक्षक के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम में लगभग 60 शिक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा कुल पाँच सत्र संपन्न हुए। इस अवसर पर डॉ० श्वेतकेतु शर्मा, श्री सौरभ पाण्डेय, श्री राजेंद्र पाठक, प्रधानाचार्य ओमकार महोदय, शीर्ष शर्मा, अथर्व मिश्र, कमलेश त्रिपाठी, डॉ० अर्चना पांडेय, शाहजहांपुर विभाग संयोजक संत कुमार शर्मा, चंदन शास्त्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रान्त मंत्री द्वारा जनपद स्तर के दायित्वों की घोषणा की गई। इसके अंतर्गत डॉ० शिवकुमार भारद्वाज को जनपद संरक्षक, गोपीनाथ भारद्वाज को जनपद अध्यक्ष, श्रीकांत मिश्रा को प्रचार प्रमुख, भाग्यवती को प्रशिक्षण प्रमुख, डॉ० अनीता त्यागी को महिला प्रमुख, दिव्यप्रकाश शर्मा को संपर्क प्रमुख, गायत्री को मढ़ीनाथ नगर संयोजिका तथा खुशी देवल को माधव नगर संयोजिका का दायित्व प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० ऋषभ भारद्वाज द्वारा किया।