मोदीनगर । कादराबाद इलाके में उधारी के पैसे मांगना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर साले और उसकी बहन ने जीजा के साथ गाली-गलौच करते हुए जमकर मारपीट की। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित के अनुसार करीब आठ महीने पहले उसके साले सलमुद्दीन पुत्र छज्जन, निवासी ग्राम तठीना, थाना लोहियानगर, मेरठ ने अपनी बहन की शादी के लिए उससे 1 लाख 20 हजार रुपये उधार लिए थे। एक महीने के भीतर रकम लौटाने का वादा किया गया था, लेकिन तय समय बीतने के बाद भी पैसे वापस नहीं किए गए। पीड़ित का कहना है कि वह लगातार टालमटोल करता रहा और करीब छह महीने बीत गए।
आरोप है कि 23 दिसंबर 2025 को सलमुद्दीन अपनी बहन संजीदा, निवासी ग्राम काशी, थाना परतापुर, मेरठ के साथ जीटी रोड स्थित कादराबाद की दुकान पर पहुंचा। यहां पहले गाली-गलौच की गई और फिर दोनों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का कहना है कि रुपये मांगने पर उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने छेड़छाड़ जैसे गंभीर झूठे मामलों में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी, जिससे वह और उसका परिवार भयभीत है। खुद को कानून में आस्था रखने वाला सीधा-सादा व्यक्ति बताते हुए पीड़ित ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उधार की रकम वापस दिलाने की मांग की है।