बरेली। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बरेली शाखा द्वारा 27 एवं 28 दिसंबर को एक्जीक्यूटिव क्लब में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन “संवाद” का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, वरिष्ठ प्रोफेशनल्स और विशेषज्ञ भाग लेंगे। सम्मेलन को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में शाखा अध्यक्ष सीए अमित टंडन ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की बदलती पेशेवर भूमिका, राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी तथा नए सीए के लिए उभरते अवसरों और चुनौतियों पर मंथन करना है। सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फॉरेंसिक ऑडिट, डिजिटल व क्लाउड टेक्नोलॉजी, साइबर सुरक्षा, कॉरपोरेट गवर्नेंस सहित आधुनिक विषयों पर चर्चा होगी। इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित वक्ता सीए कपिल गोयल, सीए पंकज शाह, सीए रुद्र मूर्ति, सीए कपिल वैश्य, सीए राजेन्द्र शाह और सीए उत्तम मोदी अपने विचार साझा करेंगे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार होंगे। विशिष्ट अतिथियों में बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मणिकंदन ए., रोहिलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति के. पी. सिंह एवं आईवीआरआई के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त शामिल रहेंगे। प्रेस वार्ता में सम्मेलन अध्यक्ष सीए रतन गुप्ता, शाखा अध्यक्ष सीए अमित टंडन, उपाध्यक्ष सीए नीरज अग्रवाल, सचिव सीए विनीश अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सीए गौरव अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। आईसीएआई बरेली शाखा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मेलन सीए प्रोफेशनल्स के लिए ज्ञानवर्धन, नेटवर्किंग और करियर विकास का महत्वपूर्ण मंच बनेगा।