बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने युवती के फोटो एडिट कर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाने और पैसे ऐंठने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान फरमान उर्फ छोटू पुत्र इदरीश खां निवासी मोहल्ला कोट, छः मीनार मस्जिद के सामने, थाना बारादरी के रूप में हुई है। दिनांक 21 दिसंबर 2025 को पीड़िता के पिता ने थाना बारादरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी उनकी पुत्री के फोटो एडिट कर आपत्तिजनक रूप में वायरल करने की धमकी देकर उससे लगातार पैसे वसूल रहा था तथा शादी के लिए दबाव बना रहा था। इस संबंध में थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना बारादरी पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिससे फोटो एडिट कर व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए पीड़िता को धमकाया जा रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बीटेक पास है और लकड़ी कारीगरी की दुकान चलाता है। रिश्तेदारी के चलते उसकी पीड़िता से पहचान हुई थी, लेकिन शादी से इनकार के बाद उसने बदले की भावना से यह घिनौनी हरकत की। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड हेतु भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध तारिक खां, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी और कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह शामिल रहे।