बरेली। थाना शेरगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 250 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया दिनांक 25 दिसंबर को उप निरीक्षक शिव सागर अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कुड़का नगरिया बाजार के पास मुखबिर से सूचना मिली कि जियानगला मोड़ पर एक व्यक्ति अवैध अफीम बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शाम 7:22 बजे एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सालिम पुत्र चांद खां, निवासी ग्राम क्योना शादीपुर, थाना भमौरा, जनपद बरेली बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना शेरगढ़ में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। पूछताछ में सालिम ने बताया कि वह यह अफीम शकील नामक व्यक्ति से खरीदकर बेचता था और इसी से अवैध रूप से कमाई करता था। उसने पैसों के लालच में यह अपराध करना स्वीकार किया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिव सागर, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार एवं कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल रहे। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।