उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बिल्सी तहसील नगर एवं युवा ईकाई का गठन किया गया
बिल्सी। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक आवश्यक बैठक प्रमुख व्यवसायी अवधेश लड्डा के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई बैठक में व्यापारिक समस्याओं पर विचार विमर्श के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु सर्वसम्मति से विल्सी तहसील /नगर एवं युवा ईकाई का गठन किया गया बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू एवं संचालन प्रमुख व्यवसायी अवधेश लड्डा ने किया

सर्वप्रथम व्यापारियों के सहमति से जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए चंद्रसेन महेश्वरी, जिला उपाध्यक्ष मृगांक जैन “टीटू” , बिल्सी तहसील अध्यक्ष अजीत वार्ष्णेय, तहसील महामंत्री आशीष जैन कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता संगठन मंत्री डॉ विक्की जी को नियुक्त किया और नगर की कमान सचिन असावा को नगर अध्यक्ष , महामंत्री सुमित वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन को दी ! वही युवा अध्यक्ष के लिए विशाल वार्ष्णेय ,महामंत्री नीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष जाहिद हुसैन बने जिला युवा मंत्री पद पर निशिकांत माहेश्वरी एवं नगर मीडिया प्रभारी प्रशांत जैन को जिम्मेदारी दी गई, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का उपस्थित व्यापारियों ने माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया !!
जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में व्यापारियों को संगठित रहना अति आवश्यक हैं व्यापारियों को दुधारू गाय समझने वाले अधिकारी सचेत हो जाए।
नवनियुक्त जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रसेन महेश्वरी ने कहा कि नगर बिल्सी में जो मजबूत इकाई का गठन किया गया है यह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा सबसे पहले व्यापारियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जायगा
तहसील अध्यक्ष अजीत वार्ष्णेय ने कहा जो जिम्मेदारी मुझे मिली हैं उसका अक्षरशः पालन किया जाएगा बिल्सी तहसील के प्रमुख बाजारों में संगठन को मजबूत कर व्यापारिक उत्पीड़न के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी
नगर अध्यक्ष सचिन असावा ने कहा कि नगर में उद्योगपति से लेकर अंतिम पायदान के व्यापारियों को संगठित करके संगठन के माध्यम से एक जोरदार आवाज व्यापारियों की बनने का कार्य करेंगे
नगर युवा अध्यक्ष मोहित वार्ष्णेय ने कहा कि युवा व्यापारियों को संगठन की नीतियों से अवगत कराकर युवा शक्ति को मजबूत किया जाएगा इसके लिए मजबूत रणनीति पर कार्य किया जाएगा
जिला उपाध्यक्ष मृगांक जैन “टीटू” ने कहा कि तमाम व्यापारिक विभागों के कर्मचारी व्यापारियों को बेवजह परेशान करते हैं जिस पर रोक लगाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी
प्रमुख व्यवसायी अवधेश लड्डा ने कहा कि जिस मजबूती के साथ बिल्सी की इकाई बनी है निश्चित रूप से व्यापारी समाज को अब चिंता करने की कोई बात नहीं हैं अब शोषण करने वाली हर ताकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा !!
अंत में उपस्थित व्यापारियों ने संचालन कर रहे प्रमुख व्यवसायी
श्री अवधेश लड्डा को संगठन में प्रमुख जिम्मेदारी देने की बात कही जिलाध्यक्ष ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि पखवाड़ा दिवस में अपनी इकाई गठित कर सूची जिला कार्यालय को भेज दे !
बैठक में जिला महामंत्री हाजी राशिद सैफी, जिला संगठन मंत्री सर्वत हमीद खान,जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता , अजय वार्ष्णेय, अजीत गुप्ता,सूरज सागर, अमित बंसल, दीपक सक्सेना, सौरभ वार्ष्णेय, हर्षित वार्ष्णेय, सुमित सोनी आदि लोग मौजूद रहे













































































