बदायूँ। पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चे शैक्षिक भ्रमण पर राजकीय जिला पुस्तकालय एवं वामा सारथी द्वारा संचालित पुलिस लाइन्स स्थित पुस्तकालय गये। पुस्तकालय अध्यक्ष विकास कुमार मिश्र द्वारा बच्चों को पुस्तकालय सम्बन्धी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई । पुस्तकालय में एक साथ 50 से अधिक बच्चों के बैठने की व्यवस्था है ।16000 पुस्तको का संग्रह है , प्रतिदिन 5 दैनिक समाचार पत्र, 05 कम्प्यूटर व इन्टरनेट सुविधा सभी के लिए उपलब्ध है । बच्चों ने पुस्तकों के संग्रह को रुचिपूर्वक देखा व यहाँ पर विद्यालय समय के उपरान्त निरन्तर आने हेतु उत्साह दिखाया । पुस्तकालय समन्वयक श्री शानू अली खान द्वारा पुस्तकालय सदस्यता की जानकारी दी गई । वामा सारथी पुस्तकालय प्रभारी महिला आरक्षी सुश्री नीलम द्वारा बच्चों को उपलब्ध पुस्तकों के सम्बन्ध में बताया । यह भी अवगत कराना है कि इस पुस्तकालय की सुविधा का लाभ बच्चे पूर्व से ही प्राप्त कर रहे हैं । इस अवसर पर प्रधानाचार्य शैलेन्द्र बत्तरा एवं सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक श्री डॉ० आर के स्वर्णकार सर का हृदयतल से आभार कि बच्चों को पुस्तकालय एवं किताबों से जुडने हेतु प्रेरित किया ।