कछला उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीन के लगे 130 टीके,लगवाने को लगी होड़

4006a26d-e4b0-46c4-b40c-f9c596679796

उझानी।नगर पंचायत कछला उप स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगने की जानकारी नगर वासियों को मिलते ही महिला-पुरुष कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे।कोरोना वैक्सीनेशन कराने वालों की सुबह से ही भीड़ लगी रही।वैक्सीनेशन कराने वाले अपने नंबर आने का इंतजार करते दिखे।वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों को आधा घंटा आब्जर्वेशन रूम में बिठाया गया साथ ही उनको दवाईयां दी गयीं।

मंगलवार को कछला के उप स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन कराने वाले महिला-पुरुषो की सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई।सरकार की तरफ से 18 प्लस के ऊपर के लोगों के टीके लगने के बाद से ही लोगों में टीकाकरण कराने की होड़ लग गई है और लोग टीकाकरण जल्द से जल्द कराने की कोशिश में लगे हुए हैं।आज कछला नगर पंचायत प्रांगण में 100 महिला-पुरुषो के वैक्सीनेशन किया गया।कोविड वैक्सीन लगवाने आये कछला के वार्ड नं० 6 निवासी धर्मेंद्र गुप्ता से जब वैक्सीन लगने के बाद पूछा तो उन्होने बताया कि कोविड वैक्सीन लगने के बाद अब वह अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
कोविड वैक्सीन का टीका लगा रही एएनएम अंजलि,फार्मासिस्ट चन्द्रप्रकाश ने टीकाकरण कराने आए लोगो को एक कार्ड दिया।साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के दौरान मौजूद चिकित्साधीक्षक डॉ० महेश प्रताप सिंह ने कोविड वैक्सीनेशन कराने आये लोगों से कहा कि अगर कोई परेशानी हो तो कार्ड पर लिखे नम्बर पर काल करें और साथ ही टीका लगने के बाद उनको मास्क लगाना,दो गज की दूरी व सैनेटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दी।कोविड वैक्सीन का टीका लगने के बाद उनको दवायें दी गई।