सडक पार कर रहे वृद्ध को पिकअप ने रौंदा, मौत

e34c48fa-0af7-4d53-9223-5ba29a657910

सहसवान। दामाद को पहुंचा कर गांव वापस लौट रहे वृद्ध को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पीछा किया तो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेने के साथ ही शव पीएम को भेज दिया।

    कोतवाली क्षेत्र के गांव मुडारी सिधारपुर निवासी अतर सिंह (60) के दामाद चरन सिंह निवासी बाजीदपुर उनके यहां से डनलप लेने आए थे। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे वह दामाद को डनलप समेत सहसवान तक पहुंचाने आए थे। दामाद को पहुंचा कर जब वह गांव वापस लौट रहे थे तभी हाइवे पर मेला ग्राउंड के पास रोड पार करते समय दिल्ली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिक अप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भागने लगा लेकिन पीआरवी 1322 पर तैनात चालक मुरारी लाल ने पीछा किया तो चालक शहबाजपुर छह सडका के पास वाहन छोड़ कर फरार हो गया। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि वाहन कब्जे में ले लिया है। शव पीएम को भेजा जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।