आईपीएल 2025 को मिलेगा नया चैंपियन, अहमदाबाद में आज आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक मैच को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है और देश के अलग-अलग शहरों से लोग अहमदाबाद पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। खास बात यह है कि आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी हैं, ऐसे में इस बार लीग को नया चैंपियन मिलना तय है।
आरसीबी ने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि पंजाब ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है। वहीं आरसीबी इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब को भी 2014 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शिकस्त मिली थी।
आईपीएल 2025 का फाइनल पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था, लेकिन बाद में इसे अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता करीब 1 लाख 32 हजार है। इसी मैदान पर 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल भी खेला गया था। इससे पहले भी आईपीएल के फाइनल मुकाबले इस स्टेडियम में हो चुके हैं, जिसमें 2023 का फाइनल शामिल है।
फाइनल मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी थी और अभी भी टिकट उपलब्ध हैं। स्टेडियम के 11 ब्लॉक में दर्शकों के लिए टिकट मिल रहे हैं। प्रशंसक डिस्ट्रिक्ट बाय जोमेटो के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं, हालांकि वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण बुकिंग में कुछ समय लग सकता है।
फाइनल मैच को देखते हुए अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइटों के किराए में भी भारी इजाफा हुआ है। दिल्ली से अहमदाबाद के लिए सीमित सीधी फ्लाइट उपलब्ध हैं, जिनका किराया 26 हजार रुपये से अधिक पहुंच गया है। बेंगलुरु से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट टिकट करीब 10 हजार रुपये से शुरू हो रहे हैं, जबकि चंडीगढ़ से अहमदाबाद जाने वाली उड़ानों के किराए में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आईपीएल फाइनल को लेकर शहर में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।













































































