कांग्रेस ने मालवीय जयंती, राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि व महाराज बिजली पासी जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई
बरेली। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेमनगर धर्मकांटा स्थित पिछड़ा वर्ग कार्यालय पर भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती, स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि एवं महाराज बिजली पासी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने की। कार्यक्रम में सभी महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जैसे महान समाज सुधारक का जन्म देश के लिए ईश्वर की विशेष कृपा है। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान दिया। उन्होंने कहा कि महामना मालवीय जी द्वारा बताए गए समाज सुधार के मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही उन्होंने चक्रवर्ती राजगोपालाचारी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे देश के प्रथम गवर्नर जनरल थे और उनके जैसा नेतृत्व आज दुर्लभ है।
पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार ने कहा कि महामना मालवीय जी का नारा “सत्यमेव जयते” हमारे जीवन का आधार होना चाहिए, क्योंकि अंततः सत्य की ही विजय होती है।
पंडित राज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए यह गर्व की बात है कि पंडित मदन मोहन मालवीय कई बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। उन्होंने गिरमिटिया मजदूरी प्रथा को समाप्त कराने तथा हिंदू–मुस्लिम एकता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन्हीं योगदानों के कारण राष्ट्रकवि रवींद्रनाथ टैगोर ने उन्हें “महामना” की उपाधि दी। उन्होंने महाराज बिजली पासी के जीवन पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि वे 12वीं सदी के शक्तिशाली शासक थे और अवध क्षेत्र में अनेक किलों की स्थापना का श्रेय उन्हें जाता है।
गोष्ठी के अंत में सभी कांग्रेसजनों ने महामना मालवीय जी के विचारों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पंडित राज शर्मा, अनिल देव शर्मा, रमेश श्रीवास्तव, रतन जायसवाल, पंकज उपाध्याय, विनोद कुमार, सतीश चंद्रा, हरिओम शाक्य, धर्मपाल गंगवार, महेंद्र पाल गंगवार, सुरेंद्र पाल गंगवार, कमरुद्दीन सैफी, साजिद अब्बासी, घनश्याम, देवेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, मोहम्मद जकी, मनोज कुमार घोष, प्रवीण कुमार मिश्रा, सुरेश दिवाकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।













































































