सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ
बरेली।।कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज, बरेली में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे प्रान्त के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु सम्मानित किये गये। मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ0 ओ0पी0राॅय प्राचार्य बरेली काॅलेज बरेली एवं मेजर निलिमा गौड़, एडमिनिस्ट्रेटिव आॅफिसर 8यू0पी0 गल्र्स बटालियन बरेली अघ्यक्षा के रूप में उपस्थित रहीं।

इस समारोह में छात्र-छात्राओं को हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने व विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे खेलकूद, विज्ञान प्रतियोगिताओं, निबन्ध प्रतियोगिताओं एवं शिक्षकों को प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने हेतु पुरस्कृत किया गया। साथ ही साथ श्रीविद्या पत्रिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को अपनी प्रतिभा का सकारात्मक प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में भारतीय श्रीविद्या परिषद की मंत्री डाॅ विद्योत्तमा सिंह, अध्यक्षा डाॅ0 कविता त्यागी जी, कार्यालय प्रमुख श्रीमती हरेश जी, विद्यालय प्रबन्ध समिति की व्यवस्थापिका श्रीमती सरोज अग्रवाल जी, अध्यक्षा डा0 रश्मि शर्मा, मोना शर्मा, डा0 सुषमा दीक्षित, श्रीमती माया खुल्वे, श्रीमती राजेश्वरी गंगवार जी, श्री राजकुमार अग्रवाल जी, अन्य विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ0 रवि प्रकाश शर्मा जी, श्री सुनील सिंह जी, डाॅ अंजू सूद जी, डाॅ0 सोमवती शर्मा जी, श्री राजेश कुशवाहा, श्रीमती निशा रानी गुप्ता, श्रीमती उपासना शर्मा, श्रीमती अर्चना चैहान, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती प्रेमा पानू, श्रीमती चारू पटेल, श्रीमती निधि तिवारी, डाॅ0 धीरेन्द्र शर्मा एवं श्रीमती अर्चना गहलौत जी उपस्थित रहीं। डाॅ0 कविता त्यागी जी द्वारा अघ्यक्षीय आशीर्वचन दिये गये। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की व्यवस्थापिका जी द्वारा सबका आभार ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिया सक्सेना ने किया।













































































