उत्तर प्रदेश: छात्रवृत्ति आवेदन में सर्वर की मार, बायोमेट्रिक न होने से सैकड़ों छात्र फाॅर्म जमा करने से वंचित
आगरा । छात्रवृत्ति आवेदन फाॅर्म कॉलेज में जमा करने की बुधवार को अंतिम तिथि थी, लेकिन सर्वर ठप होने के कारण सैकड़ों छात्र बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके। इससे परेशान छात्र कॉलेज से लेकर विकास भवन स्थित समाज कल्याण कार्यालय तक पहुंचे, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी। नियमों के अनुसार छात्रवृत्ति आवेदन के लिए बायोमेट्रिक अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन के बाद छात्रों को कॉलेज में हार्ड कॉपी जमा करनी होती है, जिसके पहले कॉलेज प्रशासन द्वारा बायोमेट्रिक कराया जाता है। कॉलेज में फाॅर्म जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर निर्धारित थी, हालांकि अब इसके आगे बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
दयालबाग विश्वविद्यालय के बीटेक छात्र आलोक पचौरी ने बताया कि उन्होंने छात्रवृत्ति आवेदन की पूरी प्रक्रिया समय से पूरी कर ली थी, लेकिन पिछले तीन दिनों से कॉलेज में बायोमेट्रिक न होने के कारण फाॅर्म जमा नहीं हो सका। कॉलेज प्रशासन हर बार सर्वर की समस्या बता रहा है। अंतिम तिथि निकल जाने के बाद वह अन्य छात्रों के साथ समाज कल्याण कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां से भी कोई समाधान नहीं मिला।
इसी तरह दयालबाग विवि के बीटेक छात्र रोहित सक्सेना ने बताया कि पिछले करीब दस दिनों से कॉलेज में बायोमेट्रिक के लिए छात्रों की भारी भीड़ लगी है। सर्वर की समस्या के चलते उनका भी बायोमेट्रिक नहीं हो सका, जबकि पूरी प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। अंतिम तिथि नजदीक आने से वेबसाइट पर लोड बढ़ गया, जिससे बायोमेट्रिक में लगातार दिक्कतें आ रही हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि अंतिम तिथि के कारण साइट पर अधिक लोड आ गया है, जिससे तकनीकी समस्या सामने आई है। बायोमेट्रिक कॉलेज स्तर से ही कराया जाना है। इस समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि आगे बढ़ने की संभावना है।













































































