बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी तौफीक प्रधान को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्तमान में पशुपति बिहार कॉलोनी, थाना बारादरी क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस के अनुसार 24 दिसंबर की दोपहर चौकी प्रभारी जगतपुर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पशुपति बिहार कॉलोनी में संदिग्ध रूप से घूम रहे तौफीक प्रधान को रोका गया। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस से बदतमीजी शुरू कर दी। तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। तौफीक प्रधान थाना फतेहगंज पूर्वी का घोषित हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट, रंगदारी, सरकारी संपत्ति को नुकसान और बिजली चोरी सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह कॉलोनी में लोगों पर धौंस जमाने और अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखता था। आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अन्य आपराधिक गतिविधियों में उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है।