दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय ट्रॉफेलिया स्पोर्ट्स मीट का भव्य समापन हुआ,विभिन्न कार्यक्रम
बदायूं। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय ट्रॉफेलिया स्पोर्ट्स मीट का भव्य समापन उत्साह और हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का आज दूसरा एवं अंतिम दिन प्रतियोगियों के परिणाम और सम्मान समारोह को समर्पित रहा। विद्यालय परिसर में खेल भावना, अनुशासन और उत्सव का वातावरण देखने को मिला।

स्पोर्ट्स मीट के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा, मेहनत और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स, टीम गेम्स एवं व्यक्तिगत खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेताओं के नामों की घोषणा होते ही दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी।

इस वर्ष की ओवर ऑल चैंपियनशिप का प्रतिष्ठित खिताब छात्र चेतना हाउस ने जीता। चेतना हाउस ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्हें ओवर ऑल चैंपियन की ट्रॉफी प्रदान की गई, जिसे प्राप्त कर उन्होंने विद्यालय और अपने अभिभावकों का नाम गौरवान्वित किया।
मेल बेस्ट एथलीट का अवार्ड उर्जित वर्मा कक्षा 9th ने जीता और फीमेल बेस्ट एथलीट अवार्ड अनुष्का कक्षा 11rh ने जीता। इन्होंने पूरे दमखम व जोश के साथ ये जीत को हासिल किया ।
समारोह के मुख्य अतिथि कैप्टन राजीव चौहान जी तथा विद्यालय डायरेक्टर श्री विवेक भारती जी रहे। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि यह अनुशासन, टीमवर्क, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में चयन उपयोगी है रूचि के आधार पर अपना चयन करें कि आप किस फील्ड में आगे जाना चाहते हैं
विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे जी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और वे जीवन में चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
उप प्रधानाचार्य राजीव सामंतों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग और उत्साह से ही ऐसे आयोजन सफल हो पाते हैं।
समस्त कार्यक्रम एक्टिविटी इंचार्ज शिवांगी कंचन, अंशी सोना, ध्रुव सक्सेना, तथा स्पोर्ट्स टीम की देखरेख में आयोजित हुए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। दो दिवसीय ट्रॉफेलिया स्पोर्ट्स मीट विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए यादगार अनुभव बनकर समाप्त हुआ।













































































