सलमान खान पर आई नई किताब, 60वें जन्मदिन से पहले फैंस को खास तोहफा
अभिनेता सलमान खान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं और इस साल वह 60 वर्ष के हो जाएंगे। फैंस के बीच उनकी जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए उनके जन्मदिन से पहले उनके जीवन और फिल्मी सफर पर एक नई किताब प्रकाशित हुई है। इस किताब में सलमान खान के सिनेमाई करियर के साथ-साथ उनकी अनदेखी तस्वीरें, यादगार डायलॉग और सुपरहिट गानों का भी जिक्र किया गया है। इसे एक फैन की ओर से सलमान खान को दिया गया ट्रिब्यूट माना जा रहा है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस किताब का नाम ‘सलमान खान: द सुल्तान ऑफ बॉलीवुड’ है। किताब में सलमान खान के फिल्मी सफर को विस्तार से पिरोया गया है और उनके लगातार बढ़ते स्टारडम को दिखाया गया है। इस किताब को मोहर बसु ने लिखा है। लेखक के मुताबिक यह सिर्फ एक बायोग्राफी नहीं, बल्कि एक फैन की तरफ से सलमान खान के प्रति सम्मान और प्रेम का प्रतीक है।
किताब में सलमान खान के फैंस के इंटरव्यू शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही दिवंगत मशहूर फोटोग्राफर प्रदीप बांडेकर द्वारा ली गई अभिनेता की दुर्लभ और अनदेखी तस्वीरें भी इसमें जगह पाती हैं। इसके अलावा सलमान खान के लंबे समय से जुड़े सहयोगियों के अनुभव और किस्से भी किताब का हिस्सा हैं। यह किताब उस कलाकार को समर्पित है, जिसने भारतीय पॉप कल्चर पर अपनी अलग और गहरी छाप छोड़ी है।
लेखक मोहर बसु ने बयान में कहा कि ‘सलमान खान: द सुल्तान ऑफ बॉलीवुड’ सलमान खान की शख्सियत को मेरा ट्रिब्यूट है। यह किताब उस उत्साह को दर्शाती है, जो उन्हें बड़े पर्दे पर देखने से पैदा होता है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशकों से सलमान खान दर्शकों के लिए एक परंपरा की तरह रहे हैं और यही किताब बताती है कि आखिर वह खूबी क्या है, जो उन्हें सबसे बड़ा मास हीरो बनाती है।
लेखक ने यह भी कहा कि सलमान खान के 60 वर्ष के होने के मौके पर यह किताब हिंदी सिनेमा के पुराने जादू का जश्न मनाती है और बताती है कि क्यों सलमान खान की तरह कोई और बड़े पर्दे पर राज नहीं कर पाया। चाहे ‘प्रेम’ के रूप में उनका रोमांटिक किरदार हो या ‘बजरंगी भाईजान’ और एक्शन अवतार, सलमान खान ऐसे अनोखे अभिनेता हैं जिनकी अदाकारी और एक्शन दोनों ही दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन हर तरह की फिल्मों में उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है।













































































