संभल के चंदौसी में राहुल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी रूबी निकली आपराधिक प्रवृत्ति की, ब्लैकमेलिंग और वसूली के भी आरोप
संभल जिले के चंदौसी में हुए राहुल हत्याकांड में आरोपी पत्नी रूबी को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि पति की बेरहमी से हत्या करने वाली मोहल्ला चुन्नी निवासी रूबी की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि वह ब्लैकमेलिंग और वसूली जैसे मामलों में भी संलिप्त रही है। अब पुलिस रूबी और उसके प्रेमियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है, ताकि उसकी पूरी आपराधिक गतिविधियों का खुलासा किया जा सके।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि रूबी के खिलाफ चंदौसी समेत अन्य थानों में छह से सात मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इनमें से कुछ मामलों को खत्म कराने के नाम पर उसने वसूली भी की थी। करीब डेढ़ महीने पहले चंदौसी के सैनिक चौराहे पर जमीन खाली कराने के लिए उसने अपने तत्कालीन प्रेमी अभिषेक से डेढ़ लाख रुपये लिए थे। विरोध होने पर विवाद बढ़ा और रूबी ने मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस अब अभिषेक के भी आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी महिला और उसके प्रेमी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला द्वारा लोगों को ब्लैकमेल करने की भी जानकारी मिली है। एसपी के अनुसार, पति राहुल की हत्या के बाद रूबी शहर छोड़ने की योजना बना रही थी, लेकिन शक से बचने के लिए वह कुछ समय तक शहर में अलग-अलग जगह रहना चाहती थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड से यह भी स्पष्ट हुआ है कि वह कई लोगों के संपर्क में थी, जिसकी पुष्टि स्थानीय लोगों ने भी की है।
पुलिस के अनुसार राहुल पत्नी की इन हरकतों से परेशान रहता था और कई बार आपत्ति भी जताता था, लेकिन रूबी उसकी बात मानने के बजाय विवाद करने लगती थी। जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या के आरोपी गौरव से रूबी की नजदीकियां पिछले तीन महीने में काफी बढ़ गई थीं, जिसके बाद उसने अपने दूसरे प्रेमी अभिषेक से दूरी बना ली थी।
जहां कभी चार सदस्यों का परिवार रहता था, वह मकान अब सुनसान पड़ा है और उस पर ताला लटका हुआ है। पिता की हत्या और मां के जेल जाने के बाद दोनों बच्चे रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। पुलिस पूछताछ में रूबी और गौरव ने बताया कि वे मकान को बेचकर कहीं और बसने की योजना बना रहे थे, लेकिन कुछ समय का इंतजार कर रहे थे।
मृतक राहुल मूल रूप से थाना रजपुरा के गांव गवां का निवासी था और राजमिस्त्री का काम करता था। शादी के बाद वह चंदौसी आकर मोहल्ला चुन्नी में बस गया था और यहां जूते-चप्पल का काम करने लगा था। उसके दो बच्चे हैं, 12 वर्षीय बेटा कृष्णा और 10 वर्षीय बेटी दिव्या।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि राहुल के शव का डीएनए सुरक्षित कर लिया गया है और बच्चों से डीएनए मिलान कराकर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।
गौरतलब है कि यह पूरा मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ है। यूपी के संभल जिले के चंदौसी इलाके में मोहल्ला चुन्नी में राहुल अपनी पत्नी रूबी और बच्चों के साथ रहता था। अवैध संबंधों में बाधा बनने पर रूबी और उसके प्रेमी गौरव ने मिलकर राहुल की हत्या कर दी थी। 18 नवंबर की रात राहुल ने पत्नी और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद विवाद हुआ। इसी दौरान रूबी और गौरव ने लोहे की रॉड और मूसल से वार कर राहुल की हत्या कर दी।
हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए ग्राइंडर से उसके टुकड़े किए और सिर, हाथ-पैर काटकर गंगा और नाले में बहा दिए। राहुल का धड़ 15 दिसंबर को पतरौआ रोड पर ईदगाह के पास नाले में मिला था। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट, शव पर गुदे नाम और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई और आखिरकार पत्नी रूबी व उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर पूरे हत्याकांड का खुलासा किया।













































































