नंदोई ने किया दुष्कर्म प्रयास , शिकायत पर बहु को घर से निकाला
बरेली। शादी के कुछ महीनों बाद एक विवाहिता के साथ उसके नंदोई द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि घटना की शिकायत पति और सास से करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता का मायका थाना भोजीपुरा क्षेत्र का है, जिसकी शादी करीब एक वर्ष पूर्व इज्जतनगर के सन सिटी कालोनी निवासी से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने शादी से पहले पति की विकलांगता छिपाई और बाद में दहेज में दो लाख रुपये व बुलेट बाइक की मांग करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती रही। आरोप है कि नंदोई जो फौजी है, छुट्टी में आने पर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। एक दिन अकेला पाकर उसने दुष्कर्म करने का प्रयास किया और धमकी दी किसी से कहा तो जान से मार दूंगा । शिकायत करने पर ससुराल वालों ने मारपीट की धमकी देकर घर से निकाल दिया। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने अपर पुलिस महानिदेशक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
