बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव में अपने गुरु जी का आशीर्वाद लेने के पश्चात दाखिल किया नामांकन

WhatsApp Image 2025-12-23 at 5.57.10 PM

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव दिनांक 5 जनवरी को प्रस्तावित है बार के होने वाले चुनाव में आज दिन भर बार भवन में अधिवक्ताओं का हुजूम रहा आगामी चुनाव में सचिव पद हेतु अधिवक्ता शंकर कुमार सक्सेना ने 22 दिसंबर को नामांकन किया । शंकर कुमार सक्सेना ने अपने गुरु खुर्शीद हसन खां से आशीर्वाद लिया उसके बाद बार सभागार में चुनाव मंडल के समक्ष अपने पर्चा दाखिल किया। अधिवक्ता शंकर कुमार सक्सेना का कहना है कि बार के यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि मौजूदा कार्यकारिणी द्वारा बार व अधिवक्ताओं के हित में कोई काम नहीं किया गया है तमाम परियोजनाएं लंबित है , और सबसे महत्वपूर्ण बरेली बार एसोसिएशन की संबद्धता बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से करवाना है जिससे हम सभी अधिवक्ताओं को योजनाओं का लाभ मिल सके , साथियों के आशीर्वाद से चुने जाने के बाद सभी निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिय से पूरे किए जाएंगे , प्रतिमाह जनरल हाउस बुलाया जाएगा चुनी हुई कमेटी द्वारा प्रस्ताव रखा जाएगा और प्रस्ताव पास होने के बाद ही सभी कार्यों को निष्पादित किया जाएगा और आय व्यय प्रतिमाह सार्वजनिक किया जाएगा । मौजूदा सचिव साहब के पास अपने कार्यकाल का कोई हिसाब नहीं है अधिवक्ता शंकर कुमार सक्सेना लंबे समय से बार में सक्रिय है पिछले वर्ष बार के अध्यक्ष जी को पत्र दिया गया जिसमें चैंबर आवंटन व एफिलिशन की मांग थी , नकल विभाग के दरवाजे को कर्मचारियों द्वारा बंद किए गए थे उन्हें भी खुलवाने के लिए आंदोलन किया।