गर के प्रसिद्ध डॉक्टर मुनीश चन्द्र शर्मा की ह्र्दय गति रुकने से मृत्यु
उझानी । नगर के मोहल्ला नझियाई निवासी डॉक्टर मुनीश चन्द्र शर्मा की आज प्रातः 09:30 बजे करीब उनके निज निवास पर मृत्यु हो गई । उनके पुत्र डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि पिताजी गत कुछ माह से अस्वथ्य चल रहे थे जिनकी आज प्रातः09 :30 बजे देहान्त हो गया उनकी अन्तिम यात्रा कल सुबह 09 बजे निज निवास से कछला गंगा घाट को प्रस्थान करेगी !
